नीचे दी गई अभिक्रिया के लिए दर नियम $k\;[A]\;[B]$ व्यंजक से व्यक्त किया जाता है

$A + B \rightarrow$ उत्पाद

$A$ की सान्द्रता का मान $0.1$ मोल पर रखते हुए यदि $B$ की सान्द्रता $0.1$ से बढ़ाकर $0.3$ मोल कर दी जाती है तो दर स्थिरांक होगा।

  • [JEE MAIN 2016]
  • A

    $3k$

  • B

    $9k$

  • C

    $k/3$

  • D

    $k$

Similar Questions

एक अभिक्रिया का दर स्थिरांक $K,$ प्रभावित होता है

शर्करा के प्रतीपन की अभिक्रिया की आण्विकता है

किसी अभिक्रिया की कोटि के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौनसा गलत हैं?

  • [AIPMT 2011]

किसी अभिक्रिया में, अभिकारक की सान्द्रता क्रमश: दो गुना और तीन गुना करने पर अभिक्रिया दर चार गुना और नौगुना पाई गई, तो अभिक्रिया की कोटि होगी

$A \to B$ का रुपांतरण द्वितीय कोटि गतिज के अन्तर्गत होता है। $ A$  की सान्द्रता दुगनी करने से $B$ के उत्पादन की दर कितनी बढ़ेगी